इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा किए जाने को लेकर बयान दिया है। किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद के मानसून सत्र को सबने देखा होगा, पहले दिन से ही विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू किया। उन्होंने कहा, “विपक्ष की मांग पर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की गई, तय समय से ज्यादा चर्चा हुई।

राहुल गांधी पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी भारत विरोधी भाषा बोलते हैं, उसका विरोध कई विपक्ष के नेता भी कर रहे हैं, भारत की छवि को धूमिल करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं, राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, देश के मान सम्मान का ध्यान सबको रखना चाहिए।

क्या बोल संसदीय कार्य मंत्री
खबरों की माने तो रिजिजू ने कहा, संसद न चलने से जनता की आवाज नहीं उठा पा रहे, सांसदों को भी नुकसान हो रहा है, करोड़ों रुपये का खर्चा रोज होता है, स्पीकर ने कहा कि जो रूल में आता है उस पर चर्चा हो सकती है, जो रूल में नहीं आता उस पर चर्चा नहीं हो सकती है, पार्लियामेंट व्यवस्था के तहत मार्शल रहते हैं और उसके साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है।
pc- rv9, ndtv, financialexpress.com
You may also like
August 2025: अगस्त में ग्रहों के गोचर के कारण राजा की तरह जीएंगे ये राशि वाले लोग, जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं
ind vs eng: सिराज को BCCI का बड़ा तोहफा, ओवल टेस्ट में इस काम के लिए मिलेगा अलग से इनाम
किसानों के हितों से समझौता नहीं! मोदी ने किया साफ टैरिफ लगाने पर भी भारत व्यापार समझौतों में लचीला रुख नहीं अपनाएगा
राधिका आप्टे ने माना प्रेग्नेंसी को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा फर्क, बोलीं-यहां फिल्ममेकर अब भी नहीं सहज
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा