अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: अंता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे नरेश मीणा, राहुल गांधी से मांगा सीधा टिकट, नहीं मिला तो निर्दलीय करेंगे नामांकन

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बूंदी के अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने इसके लिए 11 नवंबर की डेट भी फाइनल कर दी है। ऐसे में इस सीट से नरेश मीणा टिकट मांग रहे है। वो भी कांग्रेस से, उन्होंने अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए ताल ठोक दिया है, उन्होंने कांग्रेस से टिकट की मांगी की है और वो भी सीधे राहुल गांधी से। हालांकि कहा है कि वह किसी भी हालत में चुनाव लड़ेंगे और 14 अक्टूबर को अपना नामांकन करवाएंगे।

अंता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नरेश मीणा ने अभी तो हर बार की तरह कांग्रेस से टिकट की मांग की है, लेकिन अगर मीणा को कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो यह भी साफ हो गया है कि वह फिर एक बार निर्दलीय बनकर मैदान में उतर सकते हैं।

नरेश मीणा ने इस बार किसी प्रदेश के बड़े नेता से टिकट के लिए अप्रोच नहीं किया है। उन्होंने न अशोक गहलोत न गोविंद सिंह डोटासरा और न ही अपने चहेते सचिन पायलट से टिकट की मांग की है, बल्कि नरेश मीणा ने राहुल और प्रियंका गांधी से अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए टिकट की मांग की है।

pc- etv bharat

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें