इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बारिश कही कही जगहों पर तो जमकर बरस रही है। बारिश के बढ़ने से प्रदेश के 12 जिलों में आज जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने तेज हवाओं और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ने लगी है, जिससे कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने जयपुर, कोटा, उदयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।
कई जगहों पर अच्छी बारिश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश हुई। चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) में सबसे अधिक 21 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बौंली, सवाई माधोपुर, नगरवाड़ा, सीकर और खैरवाड़ा जैसे जिलों में 5 से 13 सेमी बारिश रिकॉर्ड हुइ। आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना है, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
येलो अलर्ट जारी
इसके साथ ही जयपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, करौली, बारां, बूंदी और प्रतापगढ़ जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 8 और 9 जुलाई को कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभागों में कई जगहों पर बारिश जारी रहने की संभावना है।
pc-ndtv raj
You may also like
सिर्फ ₹250 महीना जमा करो और पाओ ₹15 लाख! Sukanya Samriddhi Yojana से बदल जाएगी बेटी की किस्मत
राजकुमार राव जयपुर में: मालिक का किया प्रमोशन
पारिजात की कवि गोष्ठी में बही काव्य की रसधारा
पुस्तक 'उत्तराखंड विकास के 25 वर्ष' का विमोचन
गोपाल खेमका हत्या मामले में एक दर्जन संदिग्धों हिरासत में लिया गया है : पुलिस महानिदेशक