इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर 11 नंवबर उपचुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव लेकर सूबे की सियासत गरमा रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों की तरफ से अंता सीट को जीतने के दावे किए जा रहे हैं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस को हमने पहले भी धूल चटाई है, इस बार फिर चटा देंगे, राठौड़ ने कहा कांग्रेस में सिर फुटव्वल की नौबत आ रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने कहा कि अंता हमारी सीट है, यह हमारी परंपरागत सीट है, हम इसे जीतते आ रहे हैं, इस बार भी जितेंगे, कांग्रेस पहले भी भुजाए फड़काती थी, कुछ माह पहले सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, क्या हुआ? कांग्रेस एक सीट जीत पाई।
जानकारी के अनुसार राठौड़ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजस्थान में बिजली-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है, बीजेपी ने किसानों को समृद्ध किया है, एमएसपी बढ़ाई है, एक लाख लोगों को रोजगार दे दिया, राइजिंग राजस्थान में बड़ी संख्या में एमओयू हुए हैं।
pc- tv9
You may also like
कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए बधाई दी
त्रिपुरा में हमारे नेताओं और समर्थकों पर बार-बार हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे : टीएमएसी
तरनतारन में बीएसएफ की बड़ी कामयाबी, ड्रोन से गिराए गए पिस्तौल बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
मां-बेटी के बीच दिल दहला देने वाली जंग, रणथंभौर में बाघिनों की लड़ाई के वीडियो ने याद दिलाया जंगल का कानून
फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज गिरा, 6 मजदूर दबे, 2 की हालत गंभीर