इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। रामदेवरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस और उसके नेता अपनी मानसिकता बदलें। यह प्रतिक्रिया उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान पर दी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने गहलोत के बयान को आस्था का अपमान बताया और कहा कि “पूर्व मुख्यमंत्री को भी अब भजन करना चाहिए, क्योंकि झूठे वादों और जादूगरी से कुछ नहीं होगा” बता दें कि अशोक गहलोत ने सीकर के नीमकाथाना में कहा था कि “जिस दिन यमुना का पानी वहां पहुंचेगा, उस दिन मुख्यमंत्री शर्मा को माला पहनाऊंगा।
खबरों की माने तो इसी बयान पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा, कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री मंदिर बहुत जाते हैं, तो क्या अब मैं अपने आस्था केन्द्रों पर न जाऊं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस को समझना होगा कि मंदिर जाना कोई अपराध नहीं बल्कि व्यक्तिगत आस्था का विषय है।
pc- etv bharat
You may also like
भारतीय क्रिकेट के लिए 9 अगस्त 1996 का दिन बेहद खास, युवा सचिन तेंदुलकर को मिली थी टीम की कमान
कच्छ में भीषण सड़क हादसा : कार और ट्रेलर की टक्कर में 4 की मौत, 5 घायल
PM Modi: अमेरिकी टैरिफ के बाद आज पीएम मोदी करने जा रहे बड़ी बैठक, अमेरिका के खिलाफ लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
इजरायल गाजा पर शासन करना नहीं चाहता, बस हमास को खत्म करना उद्देश्य: पीएम नेतन्याहू
शूटिंग के अंतिम चरण में 'मस्ती 4', मिलाप जावेरी ने टीम को कहा 'धन्यवाद'