इंटरनेट डेस्क। आगरा के ताजगंज क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक चांदी कारीगर की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पति ने बताया कि पत्नी का आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप पर भेजा गया। इससे तनाव में पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। खबरों की माने तो सभी आरोपी रिश्तेदार बताएं जा रहे हैं।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चांदी कारीगर कोतवाली क्षेत्र में एक चांदी कारखाने में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई 2014 में शादी हुई थी। एक बेटा और एक बेटी है। बेटी को आरोपी परिवार से गोद लिया था। कुछ दिन से पत्नी तनाव में थी। पूछने पर भी कुछ नहीं बताया। कई बार बात करने पर जानकारी दी कि उसके रिश्तेदार दंपती तनाव दे रहे हैं। आए दिन ब्लैकमेल करके परेशान करते हैं। जब इस बारे में उन लोगों से पूछा तो उन्होंने इसे मजाक बताया। इस पर पत्नी की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया।
भेज दी फोटो
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 16 सितंबर को सुबह 11 बजे आरोपी महिला ने पत्नी और उसकी बहन के मोबाइल पर एक आपत्तिजनक फोटो भेजा। कुछ देर बाद ही डिलीट भी कर दिया। इससे पत्नी मानसिक तनाव में आ गई। मंगलवार को उनके काम पर जाने के बाद पत्नी ने पहली मंजिल पर बने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। देर शाम पुलिस को जानकारी दी। इस पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर आरोपी दंपती, जेठ, जेठानी, सास, ससुर को नामजद किया गया है। मुख्य आरोपी महिला को पकड़ लिया है।
PC- aaj tak
You may also like
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
शादी का झांसा देकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला जिम ट्रेनर गिरफ्तार
भारत के निषाद ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता
पत्नी द्वारा पति से छुपाई जाने वाली बातें: जानें क्या हैं ये रहस्य