इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार पास में आ चुका हैं और इस बार दिवाली को लेकर भी थोड़ा कन्फ्यूजन है। ऐसे में दिवाली के बाद आने वाले गोवर्धन और भाई दूज को लेकर भी थोड़ा संशय बना हुआ है। वैसे भैया दूज का त्योहार दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है। इस साल भैया दूज का त्योहार कब हैं आज हम यह जानेंगे। यह दिन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं भैया दूज पर वे अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।
यह रहा विशेष महत्व
पंचांग के अनुसार, भाई दूज को यम द्वितीया इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस दिन यमुना में स्नान करने का विशेष महत्व है, जो यमराज और यमुना के मिलन की स्मृति में है।
भैया दूज पूजा विधि
सुबह स्नान करके घर की सफाई करें और पूजा स्थल पर एक चौकी रखें।
चौकी पर कलश और दीपक रखें। फिर उसे फूलों से सजाएं।
बहन अपने भाई को तिलक लगाए, अक्षत, रोली, दूर्वा और मिठाई चढ़ाएं।
भाई को दक्षिणा दें और अपने हाथों से भोजन कराएं।
भाई को बदले में बहन को उपहार देकर उसका आशीर्वाद लेना चाहिए।
भैया दूज शुभ मुहूर्त
भैया दूज 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी और इसी दिन बहिने भाई को तिलक लगाकर भोजन करवाएगी
भैया दूज तिथि प्रारंभ 22 अक्टूबर 2025, रात्रि 8.16 बजे
भैया दूज तिथि समाप्त 23 अक्टूबर 2025, रात्रि 10.46 बजे
भैया दूज पूजा मुहूर्त दोपहर 1.13 बजे से दोपहर 3.28 बजे तक
pc- aaj tak
You may also like
Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और हनुमान बेनीवाल में तनातनी का मामला आया सामने, बात पहुंच गई हेलीकॉप्टर तक
Tata ला रही 2 साल में SUV की पूरी 'फौज', Hyundai और Maruti को देगी झटका!
Confirm Tatkal Ticket : दीवाली-छठ में ट्रेन का कन्फर्म सीट चाहिए? ये Tatkal टिप्स अपनाएं और परेशानी से बचे
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों` के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी का प्रॉफिट हुआ डबल, डिविडेंड भी दे रही है कंपनी, FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी