इंटरनेट डेस्क। भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के साथ खेले गए मैच में जीत दर्ज कर एशियाकप के फाइनल में जगह बनाली है। इस मैच में अभिषेक शर्मा (75) की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से शिकस्त दी।
भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम केवल 127 रन पर ही ढेर हो गई। अभिषेक शर्मा ने 75 रन की तूफानी पारी में पांच छक्के लगाए। उनके अन्तरराष्ट्रीय टी20 कॅरियर में अब 58 छक्के हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना की बराबरी की, जिन्होंने 66 पारियों में 58 छक्के लगाए थे।
अभिषेक शर्मा ने मैच में 25 गेंद पर तूफानी अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 25 या उससे कम गेंद पर सबसे ज्यादा बाद 50 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पहुंच गए हैं। इस मामले में रिकॉर्ड मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज है। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर मौजूद है। अभिषेक शर्मा ने पांचवीं बार ये उपलब्धि हासिल कर युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। युवराज सिंह ने अपने अन्तरराष्ट्रीय टी20 कॅरियर में चार बार ऐसा किया था।
pc- espncricinfo.com
You may also like
अर्हम वेदम ने शुरू की हर घर तक आयुर्वेद पहुँचाने की मुहिम
करवा चौथ पर जोड़ों के लिए बेहतरीन स्थान
Panic Attack Symptoms: भीड़भाड़ से लगता है डर? तो आपको पैनिक अटैक का हो सकता है ख़तरा, समय रहते लक्षणों को पहचानें
खून की कमी (एनीमिया): एक छोटी सी` कमी, जो पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है!
रोमांटिक कैंपिंग के लिए बेहतरीन स्थान