इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल को इन दिनों एक डर सता रहा हैं। उनको लग रहा हैं कि अगर वो दिल्ली गए तो उनकी गाड़ी सीज हो जाएगी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोमवार शाम रियांबड़ी में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। बेनीवाल ने कहा, मेरी पास 2015 मॉडल की फॉर्च्यूनर गाड़ी है। मुझे बड़ी चिंता है कि इस गाड़ी को लेकर में दिल्ली चला गया तो सीज कर लेंगे।
दिल्ली में गाड़ियां कर रहे जब्त
दरअसल, दिल्ली में एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए 1 जुलाई 2025 से जरूरी ट्रैफिक नियम लागू कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही यदि कोई ऐसी गाड़ी ईंधन भरवाने की कोशिश करती है तो उसे जब्त किया जा सकता है।
मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से तस्वीरें आईं, जहां आम जनता के लिए पेट्रोल पंपों पर नोटिस लगाए गए हैं। मेहरौली-बदरपुर रोड स्थित लाल कुआं के भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर सुबह से ही वाहन चालक पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें रात 12 बजे के बाद प्रशासन की ओर से निर्देश प्राप्त हो गए थे कि तय समय सीमा से पुरानी गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाए।
pc- deshbandhu.co.in
You may also like
जगन्नाथ रथ यात्रा में बेकाबू हाथियों को संभालने में अनंत अंबानी ने की थी मदद, वनतारा से अहमदााबद पहुंची थी टीम
Kolkata Law College Gangrape : कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप का मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
पहला टेस्ट : ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल की सबसे बड़ी जीत
'येलो सी' में 'रोडियोएक्टिव लेवल्स' पर नहीं हुआ कोई बड़ा बदलाव : साउथ कोरिया यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं