इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का दौर चल रहा हैं, अब तक सामान्य से सात प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसी कड़ी में राजस्थान में भी एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसने कई इलाकों में पानी भर दिया है, और बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। सोमवार को कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली और झालावाड़ सहित कई जिलों में नदियां उफान पर आ गईं। शाम होते होते जयपुर में भी जमकर बादल बरसे और चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। सड़कों देर रात तक जाम लगा रहा और निचले इलाकों में पानी जा भरा।
11 जिलों में स्कूलों में अवकाश
वहीं प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए एहतियात के तौर पर 11 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो तेज बारिश का यह दौर 1 अगस्त के बाद ही कम होने की संभावना है, उसके पहले यह बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।
अभी जारी रहेगा तेज बारिश का दौर
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से बना डिप्रेशन अब कमजोर होकर लो-प्रेशर क्षेत्र में तब्दील हो गया है। यह सिस्टम इस समय पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान की सीमा पर सक्रिय है, वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, झुंझुनूं होते हुए पूर्वी राजस्थान से गुजरती हुई लो-प्रेशर सिस्टम को जोड़ रही है. इसके अलावा एक और ट्रफ अरब सागर के उत्तरी-पूर्वी हिस्से से होकर मध्य गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान तक फैली हुई है। इसी के कारण राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी जिलों में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है।
pc- moneycontrol.com
You may also like
निफ्टी का करेक्शन फेज़ खत्म होने के संकेत, मार्केट में तूफानी शॉर्ट कवरिंग आ सकती है, देखिये लेवल
सिर्फ लव या अरेंजˈ नहीं! हिंदू धर्म में होती हैं 8 तरह की शादियां 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
5 सालों तक मेरे साथ, मैं उनकीˈ पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.
क्या है पेरेस्थीसिया? जानें इसके लक्षण और उपचार
अब चेहरे के दागˈ धब्बों से मिलेगा छुटकारा सिर्फ 30 दिनों में! नारियल तेल में मिलाएं ये एक चीज़ और देखें जादू