इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार भी हरकत में आ गई है। एक ओर जहां भारतीय जवान TRF के आतंकियों के पीछे पड़ गए हैं और कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार इनकाउंटर किया जा रहे हैं वहीं भारत सरकार भी फ्रंट फुट पर आ गई है। देश की राजधानी दिल्ली में हुई सीसीएस की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए हैं। तो आईए जानते हैं वो फैसले कौन से हैं और उसका पाकिस्तान पर क्या असर पड़ने वाला है।
सिंधु जल समझौते से पीछे हटा भारतबैठक के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि भारत सिंधु जल समझौते से पीछे हट रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अटारी पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है।
भारत यात्रा की इजाजत नहींइसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को अब SAARC के तहत मिलने वाली वीजा छूट से भी वंचित कर दिया गया है। अभी नहीं भारत की यात्रा करने की इजाजत जो भारत सरकार पहले दिया करती थी वो तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है। इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा।
1500 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछइधर सरकारी एजेंसियां भी तत्पर हो गई है और 1500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर जम्मू कश्मीर में पूछताछ की जा रही है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए साफ कह दिया है कि पहन के पीछे छिपे हुए लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही निशाना साध लिया।
PC : Zee News
You may also like
Dharam Singh Chhoker: ED ने हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को किया अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े तार
उंगली पकड़कर जिसे चलना सिखाया उठानी पड़ी उसी की अर्थी, मीशा के मां-बाप पर क्या-क्या गुजर रही होगी
Gujarat HSC and GUJCET Result 2025 Declared: Download Your Marksheet Now at gseb.org
डगआउट में बल्ले से छेड़छाड़ कर रहे थे एमएस धोनी, अंपायर से बचने के लिए किया ऐसा? वीडियो हुआ वायरल
एजाज खान पर एक्ट्रेस ने लगाया रेप का सनसनीखेज आरोप, बताया 'हाउस अरेस्ट' के होस्ट ने किया शादी का 'झूठा वादा'