इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सत्तारूढ़ दल बीजेपी के नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा अलवर के एक राम मंदिर में गंगाजल छिडक़कर शुद्धिकरण किए जाने को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि इस इस मंदिर में एक दिन पहले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के नेता टीकाराम जूली ने हिस्सा लिया है।
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा नेता आहूजा के इस कृत्य को दलितों का अपमान करार दिया है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद गंगाजल छिडक़ने की घटना दलितों के प्रति भाजपा की दुर्भावना को दर्शाती है। 21वीं सदी में ऐसी संकीर्ण मानसिकता एक सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। इसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है। क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अपने वरिष्ठ नेता के इस व्यवहार से सहमत हैं? क्या इस घृणित कृत्य के लिए भाजपा अपने नेता पर कार्रवाई करेगी?
भाजपा के दिल में दलितों से दुर्भावना, नफरत और ईष्र्या भरी है: डोटासरा
वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा के दिल में दलितों से दुर्भावना, नफऱत और ईष्र्या भरी है। अलवर में प्रभु श्रीराम जी के जिस मंदिर में कल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी गए थे, आज भाजपा ने उस मंदिर में गंगाजल छिडक़ा है। टीकाराम जूली के लिए भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव का अपमानजनक बयान और घृणित कृत्य अत्यंत निंदनीय है। दलित हो, किसान हो, महिला हो, मजदूर हो... भाजपा इनसें इतनी नफऱत क्यों करती है? समय आने पर राजस्थान की जनता भाजपा की इस घृणित मानसिकता का करारा जवाब देगी।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
आर्टिस्ट अनिकेत ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भेंट की पेंटिंग
Kanpur Vision-2051: शहर के समग्र विकास के लिए 105 परियोजनाओं का रोडमैप तैयार
क्या आप ने नोटिस की दवाइयों के पैकेट पर ऐसी लाल धारियां ? जाने क्या है इसका मतलब 〥
प्लेऑफ की दौड़ के लिए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहम मुकाबला (प्रीव्यू)
नरगिस की पुण्यतिथि पर संजय दत्त का भावुक संदेश, 'उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है'