Next Story
Newszop

Rajasthan: बीकानेर की धरा से पीएम मोदी ने दी देशवासियों को सौगात, पाकिस्तान को लेकर बोल दी है ये बात

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से राजस्थान की धरती से आमजन को बड़ी सौगात दी है। पीएम ने प्रदेश के प्रख्यात करणी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद देशनोक में 26000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने आज बीकानेर में 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन कर देशवासियाें को बड़ी सौगात दी है।

पीएम मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (21903) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजस्थान के 8 अमृत भारत स्टेशन हैं। ये देशनोक, गोगामेड़ी, राजगढ़, फतेहपुर शेखावाटी, गोविंदगढ़, मंडावर महुवा रोड, मांडलगढ़ और बूंदी हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने आयोजित जनसभा में पाकिस्तान और आतंकवादियों को लेकर बड़ी बात कही है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि पहलगाम हमले के बाद हमने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी की धरा से बोल दिया कि 22 अप्रैल के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह किए।

पाक की गिदड़भभकी से भारत डरने वाला नहीं
उन्होंने कहा कि पाक की गिदड़भभकी से भारत डरने वाला नहीं है। पाक सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकता है। इससे पहले बीकानेर के पलाना स्थित सभास्थल में स्वागत में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सुमित्रा ने पीएम मोदी को बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान में बड़ी जनसभा की है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाक पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई की थी।

PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now