खेल डेस्क। जैकब बेथेल (110) और जो रूट (100) की शतकीय पारियों के बाद जोफ्रा आर्चर (चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 342 रन से शिकस्त देकर भारत का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से ये सबसे बड़ी जीत है।
साउथेम्प्टन में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड ने दमदार खेल दिखाया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 414 रन का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से जैकब बेथेल (110), जो रूट (100),जेमी स्मिथ (62) और जोस बटलर (नाबाद 62) ने शानदार पारियां खेली। इसके बाद जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम 20.5 ओवर में 72 रन बनाकर सिमट गई।
उसकी ओर से ट्रिस्टन स्टब्स (10), कॉर्बिन बॉश (20) और केशव महाराज (17) दोहरे अंक तक पहुंच सके। जोफ्रा आर्चर ने 9 ओवर में चार विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने भारत का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। साल 2023 में टीम इंडिया नेश्रीलंका को 317 रनों से शिकस्त देकर ये विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की
तीसरे मैच में मिली शर्मनाक हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। दक्षिण अफ्रीका टीम अपने एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट हुई। इससे पहले साल 1993 में वह 69 के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
प्रोटीन और कैल्शियम` की कमी को दूर कर देंगी ये 3 दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils
2 मिनट में` कान का मैल आ जाएगा बाहर, सरसों के तेल में बस यह सफेद चीज मिलाकर डालें
पत्नी या गर्लफ्रेंड…` किसे संभालना ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब दो….
कॉलेस्ट्रोल से परेशान` हैं तो पी लें यह एक ड्रिंक, धमनियां खुल जाएंगी और नहीं जमेगी गंदगी
26 लाख` कमाकर भी` घर नहीं चलता… जब एक शख्स ने बताई अपनी सैलरी का सच, तो लोग रह गए हैरान