इंटरनेट डेस्क। भारत सहित कई देशों पर टैरिफ लगा चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब अपने इस फैसले पर चिंता होने लगी है। डोनाल्ड ट्रंप को अब चिंता हो रही है कि अगर सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ को लेकर उनकी सरकार केस हार जाती है, तो अमेरिका को अन्य देशों के साथ किए व्यापार समझौते खत्म हो जाएंगे। अमेरिका के अपीलीय न्यायालयकी ओर से राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के फैसले को अवैध बताया जा चुका है।
खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब डर लगा रहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने टैरिफ को अवैध घोषित कर दिया, तो यूरोपीय संघ, जापान, दक्षिण कोरिया समेत अन्य देशों के साथ हुई डील को रद्द करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने ये भी बोल दिया कि अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट में केस हार गई, तो इससे अमेरिका पर काफी प्रभाव पड़ेगा।
व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया कि वह सुप्रीम कोर्ट से बीते सप्ताह दिए गए कोर्ट के फैसले को रद्द करने की मांग करेंगे। उन्हें लगता है कि उनकी सरकार की सुप्रीम कोर्ट में जीत होगी।
भारत और ब्राजील पर सबसे ज्यादा 50 फीसदी टैरिफ लगाया
आपको बात दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर सबसे ज्यादा 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। डोनाल्ड ट्रंप इस फैसले के बाद भारत की चीन और रूस के साथ नजदीकियां बढ़ गई है। ट्रंप के इस फैसले का अमेरिका में भी विरोध होने लगा है। इससे भारत-अमेरिका के संबंधों पर प्रभाव पड़ा है।
PC:bbc
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana 2025: महिलाओं को बड़ा तोहफा! ₹10,000 सीधे खाते में, लेकिन क्या है ये योजना?
'हार्दिक- जितेश पहले से ही मौजूद हैं... के लिए जगह कहां है?', आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी एशिया कप 2025 में बेंच पर बैठ सकता है यह खिलाड़ी
`यदि` आप भी रेस्टोरेंट में शौक से खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है
रेलवे पर उठे सवाल: सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार फारबिसगंज तक क्यों नहीं?
(राउंड अप) हिमाचल में बारिश का कहर: 355 मौतें, 49 लापता, 1208 सड़कें ठप, 3787 करोड़ का नुकसान