अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: पांचवां टी20 मैच रद्द, भारत ने जीती सीरीज, अभिषेक ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

Send Push

खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बारिश के कारण रद्द हो गया है। इससे भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इससे पहले ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के कारण खेल फिर से शुरू नहीं हो सका।

image

अभिषेक शर्मा (29) और शुभमन गिल (23) नाबाद रहे। टीम इंडिया के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस पारी के दौरान अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाया। अभिषेक ने जैसे ही अपनी पारी का 11वां रन पूरा किया, उन्होंने सबसे कम गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी टिम डेविड का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 569 गेंदों में अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।

image

अभिषेक शर्मा ने केवल 528 गेंदों में अपने एक हजार रन पूरे कर ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। भारतीय कप्तान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन 573 गेंदों में पूरे किए थे। टीम इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में ये आंकड़ा पूरा करने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम पर है। जिन्होंने 27 पारियों में ऐसा किया था। अभिषेक शर्मा ने अपने 1000 रन 28 पारियों में पूरे किए हैं।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें