इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। आज भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से आज करौली और सवाई माधोपुर में बारिश का ऑरेंज और 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में आगामी 5 दिन अच्छी बारिश होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में आगमी दो सप्ताह सामान्य से ज्यादा बरसात होने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।
प्रदेश में गुरुवार को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में बारिश देखने को मिली है। सीकर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई है। बारिश के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतक बांध भर चुके हैं।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है। वहीं राजधानी जयपुर में 33.3 डिग्री, सीकर में 29.6 डिग्री, कोटा में 33.7 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 33.8 डिग्री, बाड़मेर में 37.0 डिग्री, अजमेर में 32.0 डिग्री, अलवर 29.0 डिग्री, जोधपुर में 35.4 डिग्री, बीकानेर में 35.5 डिग्री, चूरू में 27.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 33.7 डिग्री और माउंट आबू में 22 सेल्सियस अधिकतम तापमान मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ind vs eng: कप्तान गिल के नाम दर्ज होगा ये खास रिकॉर्ड, सिर्फ चाहिए इतने से और रन
कोटा में आज बिजली रहेगी गायब! 30+ इलाकों में कई घंटों तक रहेगा पावर कट, यहां पढ़े समय और क्षेत्र की पूरी डिटेल
सफेदभाटी: वो पौधा जिसके फल भालुओं को लुभाते हैं, औषधीय गुण भरपूर
'डकैत: अ लव स्टोरी' दो हीरो की कहानी: अभिनेता अदिवि सेष
पंजाब विधानसभा सत्र: जल अधिकारों और नए विश्वविद्यालयों को लेकर सरकार पेश करेगी अहम बिल