इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। किरोड़ी लाल मीणा ने अब अचानक झालावाड़ के पीपलोदी गांव पहुंचकर सबको चौंकाया। अचानक स्कूल हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा के हाथों मेंं 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां थी, जिन्हें देखकर लोग चौंक गए।
भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान अपनी जेब से ही मृतकों के परिवार को 1-1 लाख रुपए और घायलों को 10-10 हजार रुपए की नकद सहायता दी। बिना किसी पूर्व सूचना के यहां पहुंचने के कारण अधिकांश पीड़ित परिवार गांव में मौजूद नहीं थे।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नगद राशि उन सभी परिवारों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी। किरोड़ी लाल मीणा ने इस हादसे पर दुख भी प्रकट किया है। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से भी एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नई स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है।
PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारत में वियरेबल स्मार्ट ग्लास से यूपीआई लाइट भुगतान की नई सुविधा
महागठबंधन में फंसा सीट बंटवारे का पेच, कांग्रेस 10 और सीटों पर अड़ी, CPI-ML ने ठुकराया तेजस्वी का ऑफर!
दमोहः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का महाराणा प्रताप उपनगर पथ संचलन संपन्न
आदिवासी हूंकार महारैली में शामिल होंगे हजारों लोग : डब्लू
धड़ाम की आवाज, चारों तरफ अंधेरा छा गया... हिमाचल बस हादसे में बची 10 साल की बच्ची ने बताई आपबीती