इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से बारिश अभी विदाई लेने के मूड में नहीं है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से आज बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही, उदयपुर, जयपुर, सीकर, नागौर, टोंक, सवाई माधोपुर, बारां और बाड़मेर में मेघगर्जन और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से आज से 8 अक्टूबर तक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से राजस्थान में अभी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। विभाग की ओर से अगले कई दिनों तक कहीं भारी तो कहीं तूफानी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट आ चुकी है। इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
इस कारण राजस्थान में बदला है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की विदाई के बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में अधिकतर जिलों में तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 7 अक्टूबर के बाद दिन में धूप और सुबह-शाम हल्की ठंड में इजाफा होगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी जयपुर में तापमान 26 डिग्री रह सकता है। वहीं जोधपुर में 29 डिग्री, उदयपुर में 27.4 डिग्री और कोटा में 29.4 डिग्री तापमान रह सकता है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
हाथ में नहीं डिग्री, फिर भी लाखों में कमाई... अमेरिका में कॉलेज की पढ़ाई पर 'पानी फेरती' ये नौकरियां
डीएमके को एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन का सता रहा डर : निर्मला पेरियासामी
कभी न झुका शेर-ए-बिहार, भागवत झा आजाद ने सिद्धांतों से सियासत में रचा इतिहास
दिल्ली के ओखला में दर्दनाक सड़क हादसा, ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति की मौत
18 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों के साथ संपन्न हुआ 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान