इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले के बाद देश भर में आतंकवादियों के खिलाफ किए गए इस कुकृत्य के लिए उबाल है। इन सब के बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए नजर आए। अमित शाह ने कहा कि आतंकवादियों को याद रखना चाहिए कि नरेंद्र मोदी की सरकार है हम आतंकवादियों को चुन चुन कर जवाब देंगे और किसी को नहीं बख्शा जाएगा। बता दें कि आतंकवादी हमले में देश के 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी जिसके बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है।
फिर कही जीरो टॉलरेंस की बातगृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 90 के दशक से कश्मीर में जो आतंकवादी घटनाएं हो रही है उसके खिलाफ भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि हम आज भी अपनी बात पर अ ड़े हैं और देश की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि आतंक फैलाने वालों का अंत नजदीक है उन्हें चुन चुन कर जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कभी भी आतंक फैलाने वालों के साथ खड़ी नहीं हो सकती और इस तरह के मामले में तो जैसे को तैसा जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान में मची है खलबलीपहलगाम हमले के बाद भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को देखते हुए पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान की मौजूदा सरकार को हमले का डर सता रहा है। यही कारण है की रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान दिया था कि भारत पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की पाकिस्तान लगातार गुहार लगा रहा है कि दोनों देशों के बीच शांति वार्ता के लिए दूसरे देशों को आगे आना चाहिए।
PC : Jagran
You may also like
अमेरिका ने तैयार कर ली है मोटापा दूर करने की क्रीम, जानें क्या है खास...
हीमेटोमा: जानें इसके लक्षण, कारण और उपचार
पूरी तरह से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी जड़ो से नए बाल फूटने लगते है इस पत्ते के प्रयोग से 〥
हार्ट ब्लॉक होने से पहले शरीर में दिखते हैं ये 3 लक्षण, दिल बंद होने से पहले ऐसे करें पहचान 〥
एक्ज़िमा, दाद-खाजऔर खुजली को जड़ से मिटाये, ये उपाय करें 〥