इंटरनेट डेस्क। बुजुर्गों और दिव्यांगों की मासिक पेंशन 500 रुपए बढऩे वाली है। हालांकि ये पेंशन केवल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुजुर्गों और दिव्यांगों की ही बढ़ेगी। प्रदेश के रेखा गुप्ता सरकार की ओर से इस संबंध में कदम उठाए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, बुजुर्गों और दिव्यांगों की मासिक पेंशन 500 रुपए बढ़ाने पर समाज कल्याण विभाग ने काम शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मसौदा तैयार कर कैबिनेट ने वित्त विभाग को भेज दिया है। वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में हरी झंडी मिलने पर इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।
आपको बात दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार की ओर से 4.60 लाख बुजुर्गों, 1.35 लाख दिव्यांगों को हर महीने पेंशन दी जाती है। अलग-अलग श्रेणी में लोगों को इन्हें 2000 और 2500 रुपए पेंशन दी जाती है। अब प्रदेश की भाजपा सरकार के इस कदम से बुजुर्गों और दिव्यांगों को 2500 और 3000 रुपए मिलेंगे। इससे प्रदेश सरकार के खजाने पर करीब 500 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।
दिल्ली में इस प्रकार से प्रदान की जाती है पेंशन
हालांकि, प्रदेश सरकार की ओर से पेंशन वृद्धि के साथ पेंशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों की जांच भी करवाई जाएगी। आपको बात दें कि दिल्ली में बुजुर्गों को कई श्रेणी में अलग-अलग पेंशन दी जाती है। यहां पर 60 से 69 आयु वर्ग वाले बुजुर्गों को दो हजार रुपए, और 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को हर माह 2500 रुपए की पेंशन प्रदान की जाती है।
सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे के बुजुर्गों को भी तीन हजार रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले 60-69 आयु वर्ग के बुजुर्गों को भी 2500 रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है।
PC:freepik
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From livehindustan
You may also like
राजस्थान में सड़क विकास को मिलेगी नई रफ्तार! 31 नई सड़कों के लिए करोड़ों रूपए मंजूर, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
प्रगति बैठक में 62,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा की : पीएम मोदी
जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार शतक, इंग्लैंड के बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में उछाल
भीलवाड़ा में डंपर की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत
Pakistan Wants Talk With India To Curb Terrorism: ऑपरेशन सिंदूर से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान!, एक हफ्ते में दूसरी बार शहबाज शरीफ बोले- आतंकवाद मिटाने पर भारत से बात करना चाहते हैं