इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक महिला की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां पर अब पुलिस ने महिला का दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाली महिला को हिरासत में लिया है। खबरों के अनुसार, इस संबंध में बुलंदशहर की रहने वाली महिला ने मेडिकल थाने में फर्जी बैंक मैनेजर नवीन और लिसाड़ीगेट निवासी सोफिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायत पर पुलिस ने बताया कि पीडि़त को शातिर सोफिया उसे अपने साथी नवीन के साथ लोन दिलाने का लालच देकर अपनी कार में ले जा रही थी। इस दौरान सोफिया और नवीन ने महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। इसके बाद महिला के बेहोश होने पर सोफिया ने अपने साथी नवीन से उसका दुष्कर्म कराया। इस दौरान आरोपी महिला ने अश्लील वीडियो तैयार कर ली।
सोफिया का रिश्तेदार भी करने लगा महिला को ब्लैकमेल
इसके बाद सोफिया ने पीडि़ता का नंबर अपने किसी रिश्तेदार को दे दिया। सोफिया का रिश्तेदार भी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होनकर पीडि़त महिला ने सुसाइड का प्रयास भी किया था। बाद में पीडि़ता ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। मेडिकल थाना प्रभारी ने जारकारी दी कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। हालांकि अभी महिला के साथी की तलाश है। जल्द ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
अरुणाचल प्रदेश में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा आईबीसी
असमिया नववर्ष पर नलबाड़ी में महायज्ञ, मुख्यमंत्री हिमंत ने की प्रार्थना
सीईआईआर पोर्टल के उपयोग से पूसीरे को मिली बड़ी सफलता
भोपाल की 45 स्वास्थ्य संस्थाएं नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफाइड
मप्र में जल स्रोतों के संवर्धन और संरक्षण के लिये आयोजित हो रही विविध गतिविधियां