इंटरनेट डेस्क। आज के समय में लोगों को कई कारणों से यौन संबंधों से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। बहुत से लोगों की किसी न किसी कारण से यौन संबंध बनाने की इच्छा खत्म हो जाती है। बहुत से लोग तो दवाइयां लेकर अपनी मैरिज लाइफ जीते हैं। हालांकि इन दवाइयों के कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं।
क्या आपने कभी सोचा है कि राजा-महाराजा कई-कई शादियां कर किस प्रकार से अपनी रानियों खुश रखते थे? राजा-महाराजा पहले बहुत से पत्नियां रखते थे और वह उन्हें संतुष्ट भी करते थे। खबरों के अनुसार, राजा-महाराजा एक चाय पीकर सैंकड़ों रानियां संभाल लेते थे। इस चाय के सेवन से इतनी ताकत आती है कि एक राजा कई रानियों को संतुष्ट कर देते थे। इसी कारण तो राजा सभी रानियों को खुश रखता था। आज हम आज जिस चाय के बारे में जानकारी देेन जा रहे हैं उसके सामने शिलाजीत भी कुछ नहीं है।
चाय को पीने से मर्दाना कमजोरी होती है दूर
ये खास शक्तिवर्धक चाय रागी से तैयार की जाती है। रागी में कई तरह के न्युट्रिशनल वैल्यूज मिलते हैं। इस चाय को पीने से मर्दाना कमजोरी दूर होती है। बताया जाता है कि राजा भी इसी चाय को पीते थे। राजा इस चाय में घी मिलाकर सेवन करते थे। इस चाय को पीते ही राजा शरीर में गजब की गर्मी आ जाती थी। पहाड़ों पर भी लोगों द्वारा इसी चाय का सेवन किया जाता है। मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए आपको इस चाय का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए।
PC:myupchar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From hindi.news18
You may also like
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने आपदा प्रबन्धन विभाग की समीक्षा की
राज्य के प्रथम इन्टेंसिव केयर शैल्टर में भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी से मुक्त बच्चे सीख रहे, आखर ज्ञान
इंदौरः बुजुर्ग ने पत्नी को कैंची मारकर की पत्नी की हत्या, फिर चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
इंदौर नगर निगम का आठ हजार करोड़ रुपये का बजट पास, 10 घंटे चली चर्चा
भाषा और साहित्य को समझने में मददगार साबित होगी अन हेअरड मेलोडीज : डॉ० सर्वेश