इंटरनेट डेस्क। भारत के नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर दोहा के डायमंड लीग में इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली बार दोहा के डायमंड में जैवलिन थ्रो से 90 मीटर की दूरी पार की। उन्होंने दोहा के डायमंड लीग में 90.23 मीटर जैवलिन थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया।
इस प्रकार से दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर थ्रो फेंकने का सपना पूरा कर लिया है। डायमंड लीग के दोहा चरण में नीरज जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे। वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया।
आपको बात दें कि जर्मनी के जूलियन वेबर ने भी पहली बार 90 मीटर से अधिक का थ्रो किया था। दोहा के डायमंड लीग में दो बार के विश्व चैम्पियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 84. 65 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान हासिल किया। भारत के किशोर जेना 78.60 मीटर की दूरी के साथ आठवां स्थान हासिल किया।
PC:livemint
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
चूरू में बिजली कटौती से फूटा जनता का गुस्सा! मोचीवाड़ा क्षेत्र में सड़कों पर उतरे लोग, जेईएन ने जल्द समाधान का दिया भरोसा
आनंदपुर में सांसद और विधायक ने चार नई पीसीसी सड़कों की आधारशिला रखी
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी?
इस दिन चित्तौड़गढ़ जिए में निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने तैयारियों पर की समीक्षा
धर्मशाला में ओवरऑल टॉप 10 मैरिट में सरकारी स्कूलों का दबदबा