Next Story
Newszop

RCB Vs CSK : रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर बाजी मारी आरसीबी ने, धोनी और कोहली....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के शनिवार को खेले गए 52 वें में मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने रोमांचक की दर्ज की। मैच का परिणाम अंतिम गेंद पर आया जब चेन्नई सुपर किंग को जीतने के लिए चार रन चाहिए थे लेकिन बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे तोरण ही बना सके और आरसीबी ने ये मुकाबला दो रनों से अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपर किंग को हराने के साथ किया आरसीबी टेबल टॉपर बन गई है। इसके पहले टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया इसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों ने 214 रनों का लक्ष्य रख दिया। हालांकि एक समय में लग रहा था कि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर सकेगी लेकिन अंतिम दो ओवर में आरसीबी के बल्लेबाजों ने 50 से भी ज्यादा रन बना डाले।

शेफर्ड की पारी रही डिफ़्रेंस

वेस्टइंडीज के शेफर्ड ने आखिरी के कुछ गेंद में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को 214 रनों तक पहुंचा दिया। अंतिम के दो ओवर में ताबड़तोड़ तरीके से बल्लेबाजी करते हुए शेफर्ड ने 54 रन बटोरे। इस दौरान शेफर्ड ने आईपीएल के इतिहास का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जिसमें वह सबसे तेज 50 रन बनाने वाले चार बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। शेफर्ड ने 14 गेंद में 50 रन बनाए इस रिकॉर्ड में अब उनके आगे सिर्फ यशस्वी जयसवाल हैं जिन्होंने 13 गेंद में 2023 में कोलकाता नाइट राइडर के खिलाफ खेली थी।

आयुष म्हात्रे ने किया प्रभावित

214 अनु के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी रही। 16 ओवर तक मात्र दो विकेट गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग की टीम मैच में फेवरेट नजर आ रही थी लेकिन फिर अंत में लगातार गिरते विकेट ने परिणाम को आरसीबी के पक्ष में लाकर खड़ा कर दिया। चेन्नई सुपर किंग के लिए युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 94 बेमिसाल रन बनाए। अपने बल्लेबाजी के दौरान आयुष म्हात्रे ने 9 चौके और पांच छक्के भी लगाए। रविंद्र जडेजा ने भी 45 गेंद में नाबाद 77 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद भी वह अपनी टीम को हार से बचा नहीं सके।

PC : ESPN

Loving Newspoint? Download the app now