जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार के प्रयासों से प्रदेश के लोगों का अपने घर का सपना साकार होने वाला है। राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से जल्द ही विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की जाएगी। भजनलाल सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में अप्रैल और मई माह में राजस्थान आवासन मण्डल प्रदेश के विभिन्न जिलों जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है।
राजस्थान आवासन मण्डल की इन योजनाओं के अंतर्गत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे ईडब्लूएस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसी के साथ ही अटरू, गजनपुरा, नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जाएगी।
आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने इस संबंध में कहा कि राजस्थान आवासन मण्डल आमजन के अपने आवास के सपने को साकार करने के लिए अविराम प्रयासरत है।
आपको बात दें कि जैसलमेर तथा नीमराना के करीब शाजहानपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना शुरू करेगा, जिसकी तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करते हुए हाउसिंग बोर्ड द्वारा लाई जा रही योजनाएं अपने आवास का सपना देख रहे प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे आवास
राजस्थान आवासन मण्डल की इन योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर, हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन, पार्किंग और जल-संरक्षण जैसे प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे नागरिकों को संपूर्ण और संतुलित जीवनशैली प्राप्त हो सके।
PC:dipr.rajasthan
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From dipr.rajasthan
You may also like
नासिक में बांग्लादेशी मां-बेटा गिरफ्तार, पति की तलाश
एसबीआई बैंक के साथ मिलकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने कमाए ₹80000 ⁃⁃
नारनौलःहकेवि ने विज्डम ऑफ माइंड के साथ किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
रक्तदान की मुहित काे बढ़ाने की जरूरत : जिला उपायुक्त
जेपीएससी नियुक्ति घोटाले के मामले में हाईकोर्ट ने 18 आरोपितों को दी अग्रिम जमानत