इंटरनेट डेस्क। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक कांतारा चैप्टर 1 का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है, जो कल फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने रही है। कन्नड़ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर ;कांतारा की प्रीक्वल कांतारा चैप्टर 1 के बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की उम्मीद है।
इसे न केवल कन्नड़ भाषा में बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मलयालम, अंग्रेजी और स्पेनिश में भी एकसाथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एडवांस बुकिंग से कुल 12 करोड़ रुपए की सकल कमाई दर्ज हो चुकी है।
कन्नड़ संस्करण ने अकेले 7.50 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग अब तक 2 करोड़ रुपए की हो चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की ओर से जारी अनुमान के अनुसार, फिल्म देश में पहले दिन 30 से 40 करोड़ रुपए सकती है। इससे ये फिल्म कई फिल्कों का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस साल सैयारा ने 22 करोड़, सिकंदर ने 26 करोड़ और छावा ने 31 करोड़ की ओपनिंग की थी।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
नए उड़ान सीजन में और भी शहर जैसलमेर से जुड़ेंगे
कालासर गांव हुआ कबीरमय, कलाकारों ने भक्तिरस में डुबोया
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना को अभिषेक ने कहा 'नौकरानी', घर में घमासान लड़ाई के बीच तान्या की अमल से टूटेगी दोस्ती!
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का` कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर