Next Story
Newszop

Rajya Sabha में भी पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, 2025, अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बार बन जाएगा कानून

Send Push

इंटरनेट डेस्क। वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोकसभा के बाद राज्यसभा मेें भी पारित हो गया है। राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 128 वोट पड़े और विपक्ष में 95 वोट पड़े। राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों की ओर से सुझाए गए सभी संशोधन सदन ने खारिज कर दिया गया था।

लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह बिल कानून की शक्ल ले लेगा। राज्यसभा में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा विधयेक को लेकर बताया था कि सेंट्रल वक्फ काउंसिल में 22 मेंबर होंगे। बिल को लेकर राज्यसभा में भी हंगामा देखने को मिला है।

आपको बता दें कि लोकसभा में विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। वक्फ बिल पर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा था कि सरकार सोची समझी रणनीति के तहत समाज का ध्रुवीकरण कर रही है।

PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now