इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर थम चुका है। अब प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। इस प्रकार का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के रूप में उत्तरी पाकिस्तान व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र तथा एक और परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर अवस्थित होने के कारण राजस्थान में इनका प्रभाव कम हो गया है। इसी से प्रदेश में बारिश का दौर रुक गया है।
मौसम विभाग की ओर से एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट आने से प्रदेश में अब ठंड का प्रभाव बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, विशेष रूप से उत्तर और पूर्वी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। लगातार चल रही ठंडी हवाओं के कारण अब प्रदेश में सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ेगी और लोगों को सर्दी का एहसास शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अलवर में 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है न्यूनतम तापमान
वहीं राजधानी जयपुर में 17.0 डिग्री, पिलानी में 17.0 डिग्री, सीकर में 16.5 डिग्री, कोटा में 21.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 20.9 डिग्री, बाड़मेर में 20.4 डिग्री, अजमेर में 19.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 21.9, जैसलमेर में 18.0 डिग्री, जोधपुर में 22.7 डिग्री, बीकानेर में 22.2 डिग्री, चूरू में 16.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 16.9 डिग्री, नागौर में 21.6 डिग्री, जालौर में 22.8 डिग्री, सिरोही में 17.7 डिग्री, दौसा में 20.2 डिग्री और झुंझुनूं में 17.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मंगलवार को मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित

उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 28 लोग गिरफ्तार

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन




