जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के परकोटे के हैरिटेज सिटी स्वरूप को बनाए रखने और इसके संरक्षण को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार बड़े कदम उठा रही है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में इस संबंध में मंगलवार को सचिवालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिया कुमारी सामने परकोटे के हैरिटेज स्वरूप एवं इसके सौन्दर्यकरण के कार्यो का प्रस्तुतिकरण दिया गया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान आयुक्त नगर निगम (हैरिटेज) को निर्देश दिए की परकोटा क्षेत्र का विकास एवं सौन्दर्यकरण सरकार की प्राथमिकता है, किन्तु यह उसके पुराने स्वरूप के अनुरूप होना चाहिए। वाल्ड सिटी के हैरिटेज स्वरूप को देखने प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक जयपुर भ्रमण हेतु आते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर परकोटा क्षेत्र की विशेष साफ-सफाई, जगह-जगह डस्टबिन्स, परकोटा क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के आस-पास ही हैरिेटेज लुक के टॉयलेटस् निर्मित करने हैं।
भजनलाल सरकार में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान परकोटा क्षेत्र को बैनर-पोस्टर से मुक्त करते हुए एक समान आकार के साइनेज लगाए जाने के निर्देशभी दिए हैं। दिया कुमारी ने कहा कि परकोटा क्षेत्र में झूल रहे बिजली के एवं अन्य तारों को भूमिगत करना है।
परकोटे में आने वाले यात्रियों को वाहनों की प्रर्याप्त सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने परकोटा क्षेत्र में यातायात को लेकर विशेष प्रबंध किए जाने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। रामनिवास बाग स्थित पार्किंग के सुचारू संचालन एवं वहां से परकोटे में आने वाले यात्रियों को वाहनों की प्रर्याप्त सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश भी दिया कुमारी ने अधिकारियों को दिए हैं।
PC:rajasthanchowk,dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
सास के साथ फरार दामाद राहुल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, पहले भी 2 महिलाओं संग...
चैंपियंस लीग : एस्टन विला से हारने के बावजूद पीएसजी सेमीफाइनल में पहुंचा
अफगानिस्तानः भूकंप के झटकों से हिला हिंदुकुश क्षेत्र, रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई तीव्रता
रसोई में मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल : सेहत, स्वाद और परंपरा का अनमोल संगम
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर, दोनों पर था 13 लाख रुपये का इनाम