जयपुर। राजस्थान में इन दिनों मौसम का दोहरा रूप देखने को मिला रहा है। जहां रविवार को प्रदेश के श्रीगंगानगर, सिरोही, राजसमंद, कोटा, उदयपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई, वहीं जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में एक नया लो-प्रेशर सिस्टम बनने के कारण देश के मध्य और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के प्रभाव से राजस्थान में भी भारी बारिश का दौर लगातार जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 35.2 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 34.5 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 35.4 डिग्री, बाड़मेर में 38.5 डिग्री, जोधपुर में 38.0 डिग्री, अजमेर में 34.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 34.0, बीकानेर में 39.2 डिग्री, चूरू में 38.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 38.2 डिग्री, नागौर में 36.4 डिग्री, डूंगरपुर में 33.4 में डिग्री, जालौर में 37.4 डिग्री, करौली में 34.7 डिग्री और दौसा में 35.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ इतना रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से रविवार को रिकॉर्ड किया गया है। रविवार को जयपुर में 27.2 डिग्री, पिलानी में 26.2 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 27.2 डिग्री और दौसा में 27.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
'लोग कहते, तुम्हारी ज़िम्मेदारी कौन लेगा' बाल विवाह के ख़िलाफ़ लड़ने वाली सोनाली की कहानी
(अपडेट) कृष्णा जन्माष्टी की शोभायात्रा के रथ में उतरा करंट, छह की माैत
एससीईआरटी नियमावली बनने में देरी पर मंत्री ने जताई नाराजगी
वित्त मंत्री जीएसटी में प्रस्तावित सुधारों को लेकर मंत्री समूह की बैठक को करेंगी संबोधित
फरीदाबाद : अवैध पटाखे बनाने वाली वर्कशॉप का भंड़ाफोड़, एक आरोपित गिरफ्तार