जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंदिरा देवनानी ने दुनिया को अलविदा बोल दिया है। 29 अक्टूबर को आए कार्डियक अरेस्ट के बाद इंदिरा देवनानी ने सोमवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। इंदिरा देवनानी के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सहित राजस्थान की राजनीति से जुड़े दिग्गजों ने दुख प्रकट किया है।

इस संबंध में सीएम भजनलाल ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इन्दिरा देवनानी के देवलोकगमन उपरांत अजमेर स्थित उनके निज आवास पहुंचकर पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान दें व शोकाकुल परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक्स के माध्यम से कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंद्रा देवनानी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस शोक की घड़ी में मैं देवनानी परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट करती हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और देवनानी परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इन्दिरा देवनानी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इन्दिरा देवनानी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दें।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

किसने खोदा एमपी के सीएम मोहन यादव का बिहार में हेलीपैड? पटना और मधेपुरा के डीएम ने घटना से ही कर दिया इंकार

ढूंढ निकाली कर्जा उतारने की 'निंजा टेक्निक', प्रिंटर लाकर छापने शुरू कर दिए नकली नोट

दिशा पटानी संग 'एक ऊंचा लंबा कद' गाने की रीमिक्स पर अक्षय कुमार को आई कटरीना की याद, कहा- क्या ही यादगार पल है

यूपी पंचायत चुनाव 2026-प्रधान बनने के लिए कितना करना होगा खर्च? सरकार ने किया तय देखे पूरी लिस्ट

चेतावनी: 'कोस्टा ऐप सेविंग', ऑनलाइन फ्रॉड वाली स्कीम! आकर्षक रिटर्न के झांसे में आकर पैसे गंवा रहें हैं लोग




