जयपुर। ने प्रदेश के लोगों को एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने अब अलवर शहर के लोगों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अलवर में श्वेत क्रांति द्वितीय चरण एवं अलवर दुग्ध संघ दिवस कार्यक्रम के दौरान सिलिसेढ़ क्षेत्र से नलकूप व पाइपलाइन के माध्यम से अलवर शहर की पेयजल योजना संवद्र्धन कार्य लगभग 23.27 करोड़ रू. का शिलान्यास किया। इससे यहां के लोगों के चेहरे पर खुश की लहर दौड़ पड़ी है। इसी दौरान उन्होंने अलवर डेयरी के नवीन उत्पाद मावा तथा 15 किलो के पैक में टोन्ड मिल्क के दही की लॉचिंग की।
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि आज पशुपालकों और किसानों की मेहनत का उत्सव है। अलवर के गांवों ने 50 से अधिक साल पहले अलवर दुग्ध संघ के रूप में जो पौधा लगाया था, आज वह एक वटवृक्ष बन गया है। जब इस दुग्ध संघ की स्थापना हुई थी, तब यह 500 लीटर दूध का संकलन करता था, जो वर्तमान में रोजाना औसतन डेढ़ लाख लीटर हो गया है। साथ ही, यह संघ करीब 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध करवा रहा है।
महाराणा प्रताप की पंचधातु निर्मित प्रतिमा का अनावरण
सीएम ने इस दौरान मोती डूंगरी स्थित पार्क में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। लगभग 50 लाख रुपए की लागत से बनी यह प्रतिमा पंचधातु से निर्मित है। इस प्रतिमा की उंचाई साढ़ेे 12 फीट और वजन 2 हजार 200 किलोग्राम है। सीएम शर्मा ने यहां मौलश्री पौधे का रोपण भी किया। सीएम भजनलाल ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार किसान-पशुपालकों के कल्याण और डेयरी क्षेत्र के उत्थान के लिए निर्णायक कदम उठा रही है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पाकिस्तान में सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणियों का मामला, अब तक कितने लोग गिरफ्तार हुए
Transformational Books : ये 8 दर्शन पुस्तकें बदल देंगी आपका नजरिया
ऋषभ पंत Shocked ईशान मलिंगा Rocked, श्रीलंकन खिलाड़ी ने हवा में उड़कर लपका बवाल कैच; देखें VIDEO
पाक के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति माल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा, राजस्थान के इस बॉर्डर इलाके में बनाए थे वीडियो
Health Tips- इन लोगो को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए कच्चा प्याज, स्वास्थ्य के लिए होता हैं बुरा