इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको 4 अक्टूबर 2025 यानी शनिवार के राशिफल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। शनिवार का दिन शनिदेव की कृपा से तीन राशि के जातकों के लिए दिन बहुत ही शुभ साबित होगा। जातकों के कई काम बनेंगे।
मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए लव के मामले में दिन रोमांटिक रहेगा। जातकों के लिए धन-वृद्धि के योग बन रहे हैं। जातकों के सामने पैसे कमाने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। दोस्तों के लिए भी समय निकाल सकेंगे।
सिंह राशि: इस राशि के सिंगल जातकों की लाइफ में किसी नए शख्स की एंट्री होने की संभावना है। कॅरियर में बैलेंस मेंटेन करना सही रहेगा। वहीं जातकों के लिए कई मामलों में दिन अच्छा साबित होगा।
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। धन लाभ भी होने का योग है। आर्थिक मामलों के हिसाब से दिन शुभ साबित होगा। जातकों के कई काम बनेंगे।
PC:swadeshlive,jansatta,firstindianews
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने` पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
चेंबर ने उपायुक्त से पंडरा की जगह अन्य स्थान पर मतगणना कराने का किया आग्रह
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने` के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का खुलासा
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया