इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर को अमेरिका में बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। आतंकवाद पनपाने वाले इन दोनों ही नेताओं को अमेरिका में सम्मान नहीं मिला है। खबरों के अनुसार, अमेरिका में पाक पीएम शहबाज शरीफ को राजकीय यात्रा वाला प्रोटकॉल भी नहीं मिला वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके स्वागत के लिए एक सैन्य अधिकारी को भेज दिया।
चौंकाने वाली बात ये रही कि पाक पीएम और सेना प्रमुख को ट्रंप से मुलाकात के लिए आधे घंटे तक इंतजार कराया गया। ट्रंप-शहबाज-मुनीर की मुलाकात को फ्लॉप बताया जा रहा रहा है। लंदन स्थित भू-राजनीतिक विश्लेषक ओमर वजीरी ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात ही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि न कोई पीसी दिखी, न व्हाइट हाउस में नेताओं के चलते हुए नाटकीय दृश्य, यहां तक कि सामान्य कूटनीतिक धूमधाम भी नहीं। बस कुछ तस्वीरें थीं, जो पाकिस्तानी पक्ष ने बेमन से जारी की।
पीएम का स्वागत एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने किया
वहीं दक्षिण एशिया मामले के विश्लेषक माइकल कुगलमैन ने शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर के अमेरिकी दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने से इस दौरे को राजकीय यात्रा ही नहीं माना है।
पाक पीएम का स्वागत एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी द्वारा किए जाने के कारण उन्होंने ये बात कही है। इसे पाकिस्तान के लिए अमेरिका की ओर से बड़ा झटका माना जा सकता है। पाकिस्तान की ओर से पीएम शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर के व्हाटट हाउस दौरे का ढोल पीटा गया था।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मुंह की बदबू और कीड़ों से छुटकारा: बनाएं यह हर्बल पाउडर
PM Kisan Yojana: PM किसान योजना के नियमों में बड़ा बदलाव! किसानों की 21वीं किस्त पर पड़ेगा सीधा असर
APSC CCE Mains 2025: Admit Card Released for Candidates
Asia Cup 2025: स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने नाम दर्ज करवाया ये रिकॉर्ड, कर डाला ये कारनामा
मजेदार जोक्स: कब से बीमार हो?