इंटरेनट डेस्क। श्रीलंका की धरती का इस्तेमाल कभी भी भारत की सुरक्षा हितों के खिलाफ नहीं होगा। इस प्रकार का आश्वासन आज श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया है। पीएम मोदी ने आज श्रीलंका में दिसानायके के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। खबरों के अनुसार, पहली बार दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में कोई औपचारिक समझौता किया है।
खबरों के अनुसार, इस दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने पीएम मोदी आश्वासन दिया कि उनकी सरकार अपनी धरती का इस्तेमाल कभी भी भारत की सुरक्षा हितों के खिलाफ नहीं होने देगी। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के इस ऐलान के बाद न चीन के बढ़ते प्रभाव और निवेशों को लेकर भारत की चिंताओं को दूर होगी।
खबरों के अनुसार, दोनों देशों की ओर से त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए भी एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी के श्रीलंकाई दौरे को कई कारणों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें