इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच दो साल से जारी जंग फिलहाल थमने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से हमास को चेतावनी दे डाली है। गाजा शांति समझौते के जारी पहले चरण के बीच ट्रंप ने हमास को बोल दिया कि उन्हें अपने हथियार छोड़ने होंगे। ट्रंप ने इस संबंध में बोल दिया कि अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो अमेरिका कार्रवाई करेगा।
खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में बोल दिया कि वो (हमास) हथियार छोड़ेंगे। अगर वो हथियार नहीं छोड़ते हैं तो हम उनके हथियार छुड़वाएंगे और यह जल्दी शायद हिंसक तरीके से होगा, लेकिन वो हथियार छोड़ेंगे। दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने ट्रंप ने कहा कि मैंने हमास से बात की और कहा कि आप हथियार छोड़ेंगे ना? और उन्होंने कहा कि हां सर हम हथियार छोड़ देंगे।
अभी तक नहीं निकला है इन जटिल मुद्दों का समाधान
भले ही इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता हो चुका है, लेकिन हमास के निरस्त्रीकरण, गाजा के शासन और फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता देने जैसे जटिल मुद्दे अभी भी हल नहीं हुए हैं। इसी कारण माना जा रहा है कि गाजा समझौता फिलहाल जंग को रोकने का अस्थायी उपाय है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार को युद्धविराम लागू हुआ था। इसी के तहत हमास ने 20 जीवित इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है।
सात अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी जंग
आपको बता दें कि सात अक्टूबर 2023 को उस समय जंग शुरू हुई थी जब हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला कर 1,200 लोगों को मार डाला था। इस दौरान हमास ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था। इजरायल ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई प्रारम्भ की थी।
PC:hollywoodreporter
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बिहार चुनाव : मैथिली ठाकुर ने टिकट मिलने पर भाजपा नेतृत्व का जताया आभार
अपने कार्यों से दूसरों की जिंदगी को बेहतर बनाने में ही सफलता : राज्यपाल पटेल
मप्र में 13890 किलोग्राम मिलावटी खाद्य सामग्री जप्त, 7 संस्थानों के लाइसेंस निरस्त
दुग्ध उत्पादन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है : राजस्व मंत्री वर्मा
कॉमनवेल्थ गेम्स: जसपाल राणा के नाम सर्वाधिक पदक, दूसरे और तीसरे नंबर पर इन दिग्गजों का नाम