देश की प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की बाइक खरीदने में अब ग्राहकों को लाभ मिलने वाला है। बजाज ने 50 से अधिक देशों में 2 करोड़ से अधिक बाइक बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। और इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी ने चुनिंदा पल्सर पर बंपर छूट दी है। कंपनी ने पल्सर 125 नियॉन, पल्सर 150, 125 कार्बन फाइबर, एन160 यूएसडी और 220एफ मॉडल पर छूट की पेशकश की है। अगर आप भी इन दिनों कोई नई बजाज बाइक खरीदने जा रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास होने वाला है। कंपनी की ओर से 7379 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
बजाज बाइक्स पर 7379 रुपए की छूटबजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर मॉडल की कीमत 91,610 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस बाइक पर आप 2,000 रुपए तक बचा सकते हैं। इसके अलावा बजाज पल्सर 150 की कीमत सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क वेरिएंट पर 1.13 लाख रुपये से 1.20 लाख रुपये तक जाती है। इस बाइक पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
बजाज पल्सर एन160 यूएसडी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये है। इस बाइक की खरीद पर 5811 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, बजाज ऑटो अपनी प्रीमियम बाइक पल्सर 220F पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की इस बाइक पर 7379 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। लेकिन इस ऑफर का लाभ केवल महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों को ही मिलेगा। इसके अलावा पल्सर 125 नियॉन पर 1184 रुपये की बचत होगी, जिसकी कीमत 84,493 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
भारत में बजाज ऑटो ने साल 2001 में पहली बार पल्सर बाइक लॉन्च की थी। कंपनी को 1 करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार करने में 17 साल लग गए, जबकि अगले 6 सालों में कंपनी ने अगला 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
You may also like
Horoscope Today – April 5, 2025: Cosmic Predictions for All 12 Zodiac Signs
Airtel Recharge Plan : Airtel ने मार्केट में लाया बहुत ही सस्ता 5 रिचार्ज प्लान, BSNL और jio की उड़ी होश ⁃⁃
राजस्थान में महिला ने चचेरे देवर की हत्या की, मामला दर्ज
क्रांति कुमार ने जीभ से रोके 57 पंखे, बनाया नया गिनीज रिकॉर्ड
RBI ने जारी किया नोटिस! 00 रुपए के नोट बंद करने को लेकर बडी खबर ⁃⁃