Regional
Next Story
Newszop

आचार संहिता पर हमला करने वाली टीम के कमांडर हैं पीएम मोदी : वृंदा करात

Send Push

रांची, 9 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नेता वृंदा करात ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन के निजी सचिव के यहां आयकर विभाग की छापेमारी की निंदा की।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर वृंदा करात ने कहा, 'यह बहुत ही गलत है। विधानसभा चुनाव में मात्र चार दिन बाकी है और ऐसे में मुख्यमंत्री के सचिव के ऊपर रेड डालना गलत है। यह दर्शाता है कि भाजपा कितनी निराश है।

इसके अलावा चुनाव के परिपेक्ष्य में उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव आयोग के आचार संहिता पर हमला करने वाली टीम के कमांडर हैं। वो भारतीय जनता पार्टी की झूठ और जहर की ब्रांड पॉलिसी को आगे बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने सीपीआई (एम) नेता ने आगे कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां पर चुनाव प्रक्रिया के तहत जनमत तैयार करने की बात है, वहां वो नफरत पैदा करके अपना चुनाव प्रचार चला रहे हैं। झारखंड में भाजपा की जो डबल इंजन सरकार बनाने की मंशा है, हम उसका डटकर विरोध कर रहे हैं।

वृंदा करात ने आगे कहा कि आम जनता के बीच हमारा प्रचार अभियान चल रहा है। नौ सीटों पर हम खड़े हैं। सीपीआई (एम) की वैकल्पिक नीति के आधार पर जो झारखंड की जनता के असली मुद्दे हैं, उसको सामने रखकर हम काम कर रहे हैं। भाजपा कहती है कि घुसपैठ जमीन और बेटी के लिए है, लेकिन ये सही नहीं है। गुजरात की कंपनियां झारखंड की खनिज पर कब्जा करने के लिए आ रही हैं और इसको छिपाने के लिए मोदी खड़े हैं।

उन्होंने कहा दूसरी तरफ हेमंत सोरेन की जो सरकार है, वो भी मुकाबला करने के बजाय उसी रास्ते पर चल रहे हैं। यह बहुत दुख की बात है कि यहां पर आदिवासियों की जमीन और उनकी संस्कृति का कोई रक्षक नहीं है।

--आईएएनएस

एससीएच/केआर

Loving Newspoint? Download the app now