उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क प्रधान डाकघर के प्रवर अधीक्षक के स्टेनो को चार गाड़ियों से पहुंची लखनऊ सीबीआई की टीम शाम उनके घर से उठा ले गई. सीबीआई टीम ने इस बाबत नगर कोतवाली पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी.
नगर कोतवाली के पूरे ओझा निवासी राघवेंद्र ओझा शहर के सेनानी नगर में घर बनवाकर रहते थे. वह प्रधान डाकघर में प्रवर अधीक्षक के स्टेनो हैं. शाम करीब 800 बजे चार गाड़ियों से दर्जनभर लोग उनके घर के पास पहुंचे. वह पड़ोसियों से उनके घर में किराए पर कमरा खाली होने की जानकारी करने लगे. किराए पर कमरा खोजते ही राघवेंद्र के घर पहुंची सीबीआई की टीम ने उन्हें बाहर बुलाया. राघवेंद्र के बाहर निकलते ही टीम के लोगों ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया. परिवार के लोग बाहर निकले तो टीम के लोगों ने अपना कार्ड दिखाया और बताया कि वह लखनऊ सीबीआई से आए हैं. जानकारी होते ही डाकघर में काम करने वाले कई अन्य लोग उनके घर पहुंच गए. राघवेंद्र ओझा की पत्नी ने उन लोगों को बताया कि पकड़ने के बाद टीम के लोगों ने अपना कार्ड दिखाया था. राघवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद डाक विभाग से जुड़े लोग सुविधा शुल्क लिए जाने की शिकायत होने का अंदेशा जताया. शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि राघवेंद्र को ले जाने के बाद उन्होंने जानकारी कराई तो पता चला लखनऊ सीबीआई के लोग आए थे. वह डाकखाना कर्मचारियों को अपने साथ ले गए हैं. सीबीआई वालों ने इस बाबत स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क
You may also like
Honda Gold Wing Tourer Recalled in India Due to Drive Gear Bolt Issue
Honda Activa 125: The Perfect Scooter for Today's Young Women
मुनासिब मांग
जब वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ऐसे जमे कि टेस्ट में लगातार दो दिन कोई विकेट नहीं गिरा
आज का पंचांग 13 नवंबर 2024 बुधवार को करने जा रहे हैं कोई शुभ काम तो यहां देखिए