मोबाइल न्यूज़ डेस्क - Huawei की Mate 70 सीरीज इस महीने के आखिर तक लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके तहत Huawei Mate 70 और Huawei Mate 70 Pro मॉडल आ सकते हैं। पिछले दिनों बेस मॉडल Mate 70 की लीक सामने आई थी। वहीं, अब Pro मॉडल की स्पेसिफिकेशन टिप्स्टर ने शेयर की हैं। जिसमें कैमरा, डिस्प्ले और अन्य जानकारियां सामने आई हैं। आइए आगे जानते हैं डिटेल्स।
Huawei Mate 70 Pro की स्पेसिफिकेशन (लीक)
टिपस्टर Digital Chat Station ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर Huawei Mate 70 Pro के फीचर्स शेयर किए हैं।
डिस्प्ले
लीक के मुताबिक, Pro मॉडल में 6.88 इंच साइज की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। यह पैनल कर्व्ड LTPO तकनीक वाला होने की उम्मीद है। इसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और सिक्योर फेस रिकग्निशन के लिए 3D ToF तकनीक दी जा सकती है।
कैमरा
Pro मॉडल का कैमरा सेटअप काफी शानदार होने की संभावना है। लीक में बताया गया है कि इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर लगाया जा सकता है। जिसका साइज 1/1.3-इंच हो सकता है और इसका अपर्चर वेरिएबल रखा जा सकता है। इस प्राइमरी लेंस में OV50H या नए OV50K40 का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह TheiaCel तकनीक वाला पहला स्मार्टफोन कैमरा सेंसर है जो LOFIC क्षमता से लैस है। प्राइमरी सेंसर के साथ ही टेलीफोटो लेंस को भी बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। Mate 70 Pro में 1/2.5-इंच सेंसर वाला 50MP पेरिस्कोप लेंस हो सकता है। जो 3.5x ऑप्टिकल जूम और डेडिकेटेड टेलीफोटो मैक्रो मोड ऑफर करता है।
बैटरी
लीक से पता चलता है कि Huawei Mate 70 Pro में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है। हालांकि बैटरी की क्षमता अभी भी अज्ञात है, लेकिन टिप्स्टर ने साइज 6,000mAh से कम होने का संकेत दिया है।
अन्य फीचर्स
अतिरिक्त सुरक्षा के लिए, Mate 70 Pro में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। जो कि Mate 60 Pro के ऑप्टिकल सेंसर से बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा। साथ ही पानी और धूल से सुरक्षा के लिए भी सपोर्ट मिल सकता है।
Huawei Mate 70 स्पेसिफिकेशन (लीक)
लीक के अनुसार, Mate 70 में बड़ा 50MP 1/1.5-इंच सेंसर मिल सकता है जिसमें वेरिएबल अपर्चर ऑफर किया जा सकता है।
यह भी पता चला है कि फोन में 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा। जो संभवतः 5x ऑप्टिकल जूम प्रदान कर सकता है।
डिस्प्ले की बात करें तो Mate 70 में कर्व्ड कॉर्नर के अलावा फ्लैट 6.69-इंच स्क्रीन दी जा सकती है। इसके साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
You may also like
हिस्ट्रीशीटर की हत्या, हादसा दिखाने को शव कार से कुचला
नोएडा में अपाहिज युवक ने पत्नी को चाकुओं से गोदकर मार डाला
इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा का कायाकल्प कर बनाया जाएगा आदर्श : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
बाईस जिला जजों व दो एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का तबादला
फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सतबड़ी वन्य क्षेत्र में 1670 पेड़ काटे गए : सौरभ भारद्वाज