Next Story
Newszop

शादी में नहीं मिला दहेज तो करा दी बेटे की दूसरी शादी, नई नवेली बहू ने कर दी पहली बहू की हत्या और फिर...

Send Push

उत्तर प्रदेश के भदोही से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता की शादी के महज दो महीने बाद ही उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। घटना जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां 22 वर्षीय रोशनी विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

गला घोंटकर हत्या का आरोप

पुलिस के मुताबिक मृतका के ससुराल वाले इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं, जबकि रोशनी की मां ने उसके पति और ससुराल वालों पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतका रोशनी विश्वकर्मा के भाई संजय कुमार विश्वकर्मा की तहरीर पर पति प्रदीप विश्वकर्मा, सास राधा देवी, ससुर बलराम और ननद पूनम विश्वकर्मा के खिलाफ भादंवि की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शादी के बाद से ही शुरू हो गया उत्पीड़न

एफआईआर के अनुसार गोपीगंज थाने के वार्ड नंबर-4 निवासी रोशनी की शादी 6 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कोइरौना थाना क्षेत्र के सदाशिव पट्टी गांव निवासी प्रदीप विश्वकर्मा से हुई थी। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि सामूहिक विवाह में दहेज न मिलने पर प्रदीप के परिजनों ने 31 मई को दूसरी शादी करने की बात कही। इसके बाद रोशनी के ससुराल वाले दूसरी शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करने लगे और लगातार सोने के जेवरात और नकदी की मांग करने लगे।

शव को 20 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ गए

एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर 15 जून को ससुराल वालों ने रोशनी की हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने की नीयत से वे रोशनी के शव को ससुराल से करीब 20 किलोमीटर दूर गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पुलिस जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Loving Newspoint? Download the app now