क्राइम न्यूज डेस्क !!! यह मामला दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट का है, जहां 4 जून की रात एक मेल से हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन की मेल आईडी पर आए मेल में दिल्ली से कनाडा जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मामले में जब दिल्ली पुलिस ने जांच की तो धमकी भरा मेल भेजने के आरोप में 13 साल के लड़के को हिरासत में लिया गया. मेल में दावा किया गया कि टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की फ्लाइट AC043 में बम रखा गया है। पुलिस ने जब लड़के को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मेरठ का रहने वाला है और उसने मजाक-मजाक में यह धमकी भरा मेल भेजा था. लड़के ने बताया कि उसने हाल ही में टीवी पर कई फर्जी धमकी भरी खबरें देखीं जिसके बाद उसके मन में यह विचार आया. इन रिपोर्टों में मुंबई हवाई अड्डे पर एक विमान में बम की फर्जी खबर और दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी शामिल थी।
लड़के ने मेल भेजने के लिए पहले एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई, फिर अपनी मां के वाईफाई कनेक्शन का इस्तेमाल करते हुए अपने फोन से एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन की मेल आईडी पर धमकी भरा फर्जी ईमेल भेज दिया. लड़के ने कहा कि वह देखना चाहता है कि क्या अधिकारी उसका पता लगा सकते हैं। क्या एयरपोर्ट सुरक्षा उस तक पहुंचने में सक्षम है? मेल भेजने के तुरंत बाद उन्होंने अपना ईमेल अकाउंट डिलीट कर दिया।
आईजीआई एयरपोर्ट की डिप्टी कमिश्नर उषा रंगनानी ने बताया कि मेल भेजने के अगले दिन जब लड़के ने टीवी न्यूज पर दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की धमकी की फर्जी खबर देखी तो वह बहुत खुश हुआ. लेकिन उसने डर के कारण अपने माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं दी। धमकी भरा मेल मिलने के कारण इस फ्लाइट की दोबारा जांच की गई और आखिरकार इस फ्लाइट में 12 घंटे से ज्यादा की देरी हो गई. गहन जांच के बाद जब अधिकारियों को विमान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, तब कहीं जाकर विमान को उड़ान भरने की इजाजत दी गई. इसके बाद जांच टीम ने भेजे गए ईमेल की जांच शुरू की और जांच के दौरान पता चला कि ईमेल मेरठ से भेजा गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम तुरंत मेरठ के लिए रवाना हुई और आईपी एड्रेस के जरिए उस घर और कंप्यूटर का पता लगाया, जहां फर्जी मेल का दोषी सिर्फ 13 साल का लड़का निकला। इस 13 साल के लड़के की डॉक्टरों द्वारा काउंसलिंग की जा रही है .
You may also like
शराब पीना नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5ˈ काम बच जाएगी आपकी जान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरु रामदास को ज्योति ज्योत दिवस पर किया नमन
SBI PO Prelims Result 2025 जारी: ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक, जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया और आगे की तैयारी
क्या आप जानते हैं पृथ्वी की वो सड़क जहां से आगे कुछˈ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई
पुरुष एशिया कप हॉकी: दर्शकों को मिलेगी फ्री एंट्री, टिकट होंगे मुफ्त