बच्चों के संपूर्ण विकास और बेहतर परवरिश के विषय पर आधारित डॉ. मुकेश किशोर की नई पुस्तक ‘मुझे ऐसे पालें’ का विमोचन मंगलवार को पटना स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में एक भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम डॉक्टर दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभकार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मंत्री महेश्वर हजारी, लेखक डॉ. मुकेश किशोर और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद ‘मुझे ऐसे पालें’ पुस्तक का विधिवत विमोचन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियां भी मौजूद थीं।
बच्चों की परवरिश को मिला नया दृष्टिकोण‘मुझे ऐसे पालें’ पुस्तक में लेखक डॉ. मुकेश किशोर ने बचपन से किशोरावस्था तक के विभिन्न विकासात्मक चरणों को ध्यान में रखते हुए माता-पिता और अभिभावकों को प्रैक्टिकल मार्गदर्शन देने का प्रयास किया है। पुस्तक में बच्चों की मानसिक, भावनात्मक, शैक्षणिक और नैतिक परवरिश के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है।
डॉ. मुकेश किशोर ने कहा:
मंत्री ने की लेखक की सराहना“इस पुस्तक का उद्देश्य है कि हम अपने बच्चों को सिर्फ पढ़ाई में नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण में भी मार्गदर्शन दें। सही परवरिश से ही हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।”
पुस्तक विमोचन के दौरान मंत्री महेश्वर हजारी ने डॉ. मुकेश किशोर को बधाई देते हुए कहा:
उपस्थित गणमान्य जनों ने दी शुभकामनाएं“आज जब परिवार और समाज में मूल्यों का क्षरण हो रहा है, ऐसे समय में यह पुस्तक अभिभावकों के लिए एक मार्गदर्शक की तरह कार्य करेगी। लेखक ने अपने अनुभव और दृष्टिकोण को बेहद प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है।”
कार्यक्रम में शामिल शिक्षाविदों, चिकित्सकों और समाजसेवियों ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह कृति सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि हर परिवार के लिए एक अनिवार्य गाइड है। कई वक्ताओं ने सुझाव दिया कि इसे विद्यालयों और अभिभावक सम्मेलनों में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
You may also like
नेचुरल हेयर केयर की तलाश खत्म! अलसी जेल से पाएं पार्लर जैसी चमक और मजबूती
भारत-फ्रांस ने इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और ड्रोन रोधी युद्धाभ्यास किया
पुण्यतिथि विशेष: तिरंगा निर्माता पिंगली वेंकैया हैं राष्ट्र का मान, जिन्होंने भारत की पहचान को दिया रंग
Jokes: पप्पू ट्रेन में सुसु कर के आया तो उसका पूरा पायजामा गीला था, बीवी- आप का पायजामा गीला क्यों है? तो पप्पू ने दिया ऐसा जवाब... पढ़ें आगे..
दिनदहाड़े 90 लाख की लूट से दहला कोटा! चाकू की नोक पर ज्वेलर्स कर्मचारी से की लूट, व्यापारियों ने की सख्त कार्यवाही की मांग