– कलेक्टर ने पहुंचकर किया निरीक्षण, जताया संतोष
जबलपुर, 17 अप्रैल . मंडला जिले के देवरी में चल रहे झील महोत्सव का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को कलेक्टर सोमेश मिश्र पहुंचे. उनके साथ एसपी रजत सकलेचा, एसडीएम शाहिद खान, जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सीईओ और पर्यटन प्रबंधक तरुण मिश्र सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
कलेक्टर मिश्र ने सभी साहसिक गतिविधियों तथा स्विस टेंट का निरीक्षण किया. उन्होंने स्पीड बोट पर बैठकर बरगी बांध से समूचे महोत्सव परिसर की गतिविधियां देखीं. आयोजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाले होते हैं. नर्मदा नदी के किनारे बसे देवरी बकई में बरगी बांध की अथाह जलराशि के निकट आयोजित झील महोत्सव न केवल साहसिक गतिविधियों का गवाह बन रहा है, बल्कि पर्यटन और संस्कृति के प्रेमियों के लिए भी अनूठा आकर्षण प्रस्तुत कर रहा है. जल, थल और नभ में होने वाली 18 से अधिक रोमांचक गतिविधियों के साथ यह महोत्सव हर उम्र के लोगों को अपनी ओर खींच रहा है.
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड और जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के आयोजन में जलप्रेमियों के लिए जेट स्की, बनाना राइड, वाटर स्कूटर, कायाकिंग और सर्फिंग जैसे रोमांचक विकल्प मौजूद हैं. वहीं, नभ में उड़ान भरने के शौकीनों के लिए हॉट एयर बैलून, पैरा मोटरिंग और पैरा सेलिंग जैसे विकल्प हैं, जो बांध और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को एक नए दृष्टिकोण से देखने का मौका देते हैं.
थल पर भी उत्साह कम नहीं है—स्लिंग शॉट, रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रॉसिंग और जॉर्बिंग बॉल जैसी गतिविधियां साहसिक पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र हैं. दिन में रोमांच का आनंद लेने के बाद शाम होते ही यह स्थल सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठता है. स्विस टेंट में आराम पर्यटकों के ठहरने के लिए बरगी की वादियों में अमेरिकन स्विस टेंट से सजी टेंट सिटी बनाई गई है, जो प्रकृति के करीब रहते हुए आधुनिक सुविधाओं का अनुभव कराती है. इसके अलावा, खानपान की व्यवस्था, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है. सभी राइड्स सतपुड़ा स्पोर्ट्स क्लब के प्रशिक्षित युवा करा रहे हैं. वहीं नर्मदा व्यू रिजॉर्ट पर्यटको का मन मोह रहा है.
तोमर
You may also like
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'
गरुड़ पुराण के अनुसार मृत्यु के बाद क्यों किया जाता है पिंडदान? जानिए 13 दिनों की आत्मिक यात्रा का रहस्य