– राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश नेतृत्व का प्राप्त होगा मार्गदर्शन
भोपाल, 16 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी दिनों में प्रदेश के प्रत्येक जिले में उनके व्यतित्व, कृतित्व और राष्ट्रनिर्माण में उनके अमूल्य योगदान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज (बुधवार को) प्रातः 11 बजे प्रदेश स्तरीय वक्ता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम एवं अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य सहभागिता कर मार्गदर्शन करेंगे. कार्यशाला को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी संबोधित करेंगे. कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रत्येक जिले के कार्यक्रम प्रभारी एवं आमंत्रित वक्तागण उपस्थित रहेंगे.
तोमर
You may also like
केकेआर ने खुद को मुश्किल में डाल दिया : बाउचर
Amazon Summer Sale 2025 : AC, फ्रिज पर 75% तक की छूट
महिलाओं की यौनिकता पर नया शोध: हस्तमैथुन के कारण और प्रभाव
किशोर लड़कियों में पहली बार पीरियड्स आने से पहले शरीर दिखाता है ये 3 अहम संकेत, हर मां को जरूर जानना चाहिए ☉
अब ट्रेन में ही निकाल पाएंगे कैश! आ गई है नई सुविधा, जानें डिटेल्स