पूर्वी चंपारण, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के खोढा पंचायत के गम्हरिया गांव में दस वर्षीय बच्ची की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी रामप्रीत पासवान की पुत्री अंतिमा कुमारी के रूप में हुई है।
घटना शनिवार की दोपहर में घटित हुई है। स्थानीय मुखिया सुमंत कुमार की सूचना पर पहुंची चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतका खेलने के क्रम में घर के समीप स्थित पोखर के किनारे चली गई। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई और वह डूब गई। उस वक्त आसपास खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना मृतका के चाचा मुन्ना कुमार को दी।
घटना स्थल पर पहुंचने पर उसके चाचा ने देखा कि बच्ची का शव पानी के ऊपर तैर रहा है। जिसके बाद मृतका के चाचा ने बच्ची को पानी से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद बच्ची के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर हादसे की जानकारी प्राप्त की। इधर खोढा पंचायत के मुखिया सुमंत कुमार ने सीओ आराधना कुमारी से मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
शरीर में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ासˈ मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं
उत्तराखंड मंंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक सहित कई विषयों पर मुहर लगाई
वाराणसी में 45 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
बाबा विश्वनाथ और लड्डू गोपाल का एक साथ दर्शन कर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु
वाराणसी: धर्मसंघ मणि मंदिर में जन्माष्टमी की धूम, 101 कुंतल हलवा श्रद्धालुओं में बंटा