Top News
Next Story
Newszop

जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ धौलपुर का लाल रामकिशोर

Send Push

Dholpur, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . जम्मू-कश्मीर में सेना के मूवमेंट के दौरान Friday दोपहर सेना के वाहन के गहरी खाई में गिरने से Dholpur का एक लाल रामकिशोर बघेल शहीद हुआ है. शहीद जवान रामकिशोर बघेल जिले के राजाखेडा इलाके का रहने वाला है. Punjab के पठानकोट इलाके से सेना के मूवमेंट के जरिए जवान जम्मू-कश्मीर के मछेडी जा रहे थे. तभी कठुआ इलाके में यह दुखद हादसा हो गया. इस हादसे में सात अन्य जवान जख्मी हुए हैं,जिनका Punjab में सेना के बेस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. Friday दोपहर राजाखेड़ा के शहरी क्षेत्र के दूल्हा राय का घेर निवासी स्थानीय फौजी रामकिशोर बघेल के जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के वाहन के खाई में गिर जाने से शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में महिला और पुरूष रामकिशोर के घर एकत्रित होने लगे. स्थानीय घर पर शहीद की मां बर्फी देवी अकेली हैं, जो सूचना मिलते ही बहदवास हो चुकी है. स्थानीय महिलाएं उन्हें ढाढस बंधा रही हैं.

राजाखेडा नगर पालिका के चेयरमैन वीरेन्द्र जादौन ने बताया कि रामकिशोर बघेल वर्ष 2019 में सेना में भर्ती हुआ था. आज दोपहर में Punjab के पठानकोट से सेना के चार वाहनों से जवानों का मूवमेंट जम्मू-कश्मीर के मछेडी इलाके के लिए हो रहा था. तभी कठुआ के पास में सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में रामकिशोर बघेल की शहादत हुई है,जबकि उनके साथ के सात अन्य जवान जख्मी हुए हैं. शहीद रामकिशोर बघेल राजाखेडा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 के तहत दूल्हे राय के घेर का रहने वाला है. शहीद रामकिशोर बघेल का पार्थिव शरीर Saturday दोपहर बाद तक आने की संभावना है. इस संबंध में सेना के कमांडिग आफिसर तथा स्थानीय प्रशासन से उनकी बात हो गई है तथा उनके घर पर अंतिम विदाई की तैयारियां की जा रहीं हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहीद रामकिशोर बघेल के पिता तथा भाई Panipat में रहते हैं तथा घर में अकेली मां बर्फी देवी रहतीं हैं. करीब 25 वर्षीय शहीद रामकिशोर बघेल का विवाह लगभग 10 माह पूर्व ही राजाखेडा से लगे Uttar Pradesh के सीमावर्ती कसबे फतेहाबाद के जरारी गांव की पूजा से हुई थी. ऐसे में दोनों ही परिवारों में मातम पसर गया है.

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Loving Newspoint? Download the app now