कोलकाता, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal में अखिल Indian तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल कांग्रेस) ने Saturday को दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले के 11 प्रवासी मजदूरों को एक फर्जी भर्ती एजेंसी द्वारा ओमान में फंसा दिया गया था. राज्य सरकार ने इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए इन मजदूरों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित की.
तृणमूल कांग्रेस ने अपने साेशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि ये श्रमिक बेहद कठिन हालात में जगह-जगह भटकने को मजबूर हो गए थे. जब हमारी ‘मां-माटी-मानुष’ सरकार को उनकी स्थिति की जानकारी मिली तो तुरंत कदम उठाते हुए उनकी सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित की गई.
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि राज्य सरकार के सक्रिय प्रयासों के कारण अब सभी 11 मजदूर ओमान स्थित Indian दूतावास की देखरेख में हैं, जहां उन्हें भोजन और आश्रय प्रदान किया गया है. इन प्रवासी मजदूरों ने अपने परिवारों का पेट पालने के लिए विदेश का रुख किया था, लेकिन अब वे जल्द से जल्द भारत लौटने के लिए सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीद जताई, हम विदेश मंत्रालय से आग्रह करते हैं कि वह संवेदनशीलता के साथ शीघ्र कदम उठाते हुए इन मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे.
राज्य मंत्रिमंडल की ओर से 18 अगस्त को शुरू किए गए ‘श्रमश्री’ योजना के तहत बंगाल के प्रवासी श्रमिक, जो वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें सहायता दी जाती है.——-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां कर` देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 19 अक्टूबर 2025 : वृषभ, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों क लिए आज का दिन लाभदायक, बुधादित्य योग का मिलेगा फायदा जानें अपना आज का भविष्यफल
शिव अभरण सरोवर 5100 दीपों से हुआ जगमग, सेल्फी पॉइंट आकर्षण का रहा केंद्र
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केले के पास` हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलग` अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध