इम्फाल, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर में बीते 24 घंटे के दौरान सुरक्षा बलों ने समन्वित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों केसीपी और प्रीपाक से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी जबरन वसूली, हथियारबंद हमलों और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बताए जा रहे हैं।
मणिपुर पुलिस मुख्यालय से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार पहली गिरफ्तारी इम्फाल ईस्ट जिले में हुई, जहां कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (मिलिट्री एंड फाइनेंशियल लिबरेशन) का कैडर युम्खैबम रोनाल्डो मैतेई (24) को न्यू चेकॉन ट्राइबल कॉलोनी से पकड़ा गया। मार्च महीने में इम्फाल वेस्ट में एक सरकारी अधिकारी के आवास पर हुई गोलीबारी में उसकी संलिप्तता पाई गई। उसके पास से एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया गया।
इसी दौरान काकचिंग जिले के वाबगाई माइरेम्बम लाइकाई इलाके से पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रीपाक) उग्रवादी युमनाम सुशिन्ताकुमार सिंह (26) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक 7.65 मिमी पिस्तौल, लोडेड मैगजीन, मोबाइल फोन और आधार कार्ड मिला।
तीसरी कार्रवाई इम्फाल ईस्ट के सगोलमांग थाना क्षेत्र में हुई, जहां प्रीपाक (रेड आर्मी) का स्वयंभू लेफ्टिनेंट लिशाम सनायाम्बा सिंह (33) को उसके निवास स्थान उयुमपोक मानिंग लाइकाई से दबोचा गया। वह न केवल प्रीपाक बल्कि केसीसी (पीडब्ल्यूजी) की ओर से भी जबरन वसूली में संलिप्त था। छापामारी के दौरान उसके पास से केसीसी (पीडब्ल्यूजी) के लेटरहेड पर लिखे पांच मांग पत्र और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
इन गिरफ्तारियों के बावजूद बीते 24 घंटे के दौरान मणिपुर में सुरक्षा स्थिति सामान्य बनी रही। विभिन्न संवेदनशील और सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी अभियान और गश्त जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Jokes: बॉस- अगर तुम ये बता दोगे कि मेरी कौन सी आंख नकली है तो मैं तुम्हें 500 रुपये दूंगा... पढ़ें आगे..
एप्पल ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश का किया ऐलान, मैन्युफैक्चरिंग पर होगा फोकस
मुंबई कस्टम्स ने बैंकॉक से आए एक यात्री को किया गिरफ्तार, 14 करोड़ की ड्रग्स बरामद
मध्य प्रदेश सरकार ने फिर आम आदमी की जेब काटी-जीतू पटवारी
Health Tips: अगर आपके मुंह में ये 7 लक्षण दिखें, तो समझ लें बेहद है खतरनाक, तुरंत जाएं अस्पताल